हालात

समाज के ध्रुवीकरण के लिए विभाजनकारी नारे लगा रहे हैं BJP नेता: खड़गे

खड़गे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ अमीर लोगों के लिए काम करते हैं और उनका 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों और गरीब लोगों की मदद नहीं की। उन्होंने मतदाताओं से बीजेपी के ‘‘झूठ’’ में नहीं फंसने का आग्रह किया।

नागपुर में खड़गे बोले- समाज के ध्रुवीकरण के लिए विभाजनकारी नारे लगा रहे हैं BJP नेता
नागपुर में खड़गे बोले- समाज के ध्रुवीकरण के लिए विभाजनकारी नारे लगा रहे हैं BJP नेता फोटोः @INCIndia

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को नागपुर के उमरेड में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को दावा किया कि बीजेपी के कुछ नेताओं द्वारा विभाजनकारी नारे लगाना समाज का ध्रुवीकरण करने का प्रयास है और ऐसा होने नहीं दिया जाना चाहिए। खड़गे ने कहा कि बीजेपी नेता पहले से ही समाज को बांटने का प्रयास कर रहे हैं और समाज का ध्रुवीकरण करने के लिए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारे लगा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, ऐसे नारों पर महायुति नेताओं में एकराय नहीं है। इस तरह का ध्रुवीकरण नहीं होने देना चाहिए।’’

Published: undefined

खड़गे ने यह भी कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. बी आर आंबेडकर को किसी खास समुदाय तक सीमित करना सही नहीं है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और उसके नेताओं ने देश की एकता के लिए अपनी जान न्यौछावर की है जबकि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने देश के लिए ‘‘कोई योगदान नहीं’’ दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण हैं क्योंकि मौजूदा सरकार को हराने की जरूरत है जो चोरी और डरा-धमकाकर सत्ता में आई है।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दावा किया, ‘‘जो बीजेपी नीत गठबंधन में शामिल होने के लिए हमें छोड़कर चले गए थे, उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों के डर से ऐसा किया था।’’ खड़गे ने कहा कि गुजरात में ‘‘24 साल तक एक व्यक्ति’’ का शासन रहा और उस राज्य में अब भी गरीबी क्यों है। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में जो भी विकास हुआ है, वह कांग्रेस सरकारों की वजह से हुआ है।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी प्रधानमंत्री इसलिए बने क्योंकि हमने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की, अन्यथा वह आज चाय बेच रहे होते। अगर संविधान नहीं होता तो मेरे जैसा व्यक्ति कहीं परिश्रम कर रहा होता। अमेरिका जैसा देश आज भी किसी महिला के लिए वोट नहीं करता। भारत में सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं। भारत में सभी सुरक्षित हैं।’’

Published: undefined

खड़गे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ अमीर लोगों के लिए काम करते हैं और उनका 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया लेकिन किसानों और गरीब लोगों की मदद नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी (मोदी सरकार के तहत हुई) ने गरीब लोगों की जान ली। उन्होंने मतदाताओं से बीजेपी के ‘‘झूठ’’ में न फंसने का आग्रह किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार को हराएं और एमवीए को पूर्ण बहुमत दें, ताकि चोर भी डर जाएं। खड़गे ने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए एमवीए का सत्ता में आना जरूरी है। उन्होंने कहा कि एमवीए महिलाओं और किसानों के कल्याण के लिए काम करेगा।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined