हालात

पंजाब पुलिस ने BJP नेता तजिंदर सिंह बग्गा को किया गिरफ्तार, सीएम केजरीवाल को हत्या की धमकी देने का आरोप

बीजेपी नेता बग्गा के पिता ने कहा कि पंजाब पुलिस ने मेरा फोन भी छीन लिया, तजिंदर का फोन भी ले गए हैं। मेरे मुंह पर पंच किया। केस के बारे में कह रहे हैं कि तजिंदर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हत्या की धमकी दी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ट्वीट कर बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी धमकी से संबंधित मामले में पंजाब पुलिस ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार किया है।

Published: 06 May 2022, 10:49 AM IST

बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तार पर पंजाब पुलिस का बयान आया है। पंजाब पुलिस ने कहा, “1 मई को पीएस पंजाब स्टेट साइबर क्राइम, एसएएस नगर द्वारा तजिंदर बग्गा के खिलाफ हिंसा भड़काने, आपराधिक धमकी देने, सोशल मीडिया पर झूठे और सांप्रदायिक भड़काऊ बयान प्रकाशित करने की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।”

पंजाब पुलिस ने कहा, “आरोपी को जांच में शामिल होने और आने के लिए पांच नोटिस दिए गए थे। नोटिस का विधिवत पालन किया गया। इसके बावजूद आरोपी जानबूझकर जांच में शामिल नहीं हुए। आज सुबह उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद, तजिंदर पाल सिंह बग्गा को दिल्ली में उनके घर से गिरफ्तार किया गया।”

Published: 06 May 2022, 10:49 AM IST

तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर उनके पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने पंजाब पुलिस कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “सुबह घर पर पहले 2 पुलिसकर्मी आए जो पहले भी 2-3 बार नोटिस लेकर आए हैं। फिर अचानक 10-15 पुलिसकर्मी घर में घुसे और उसे (तजिंदर पाल सिंह बग्गा) खींचकर ले जाने लगे। वीडियो बनाने के लिए मैंने फोन उठाया तो मुझे कमरे में ले गए।”

Published: 06 May 2022, 10:49 AM IST

बीजेपी नेता बग्गा के पिता ने कहा, “मेरा फोन भी छीन लिया, तजिंदर का फोन भी ले गए हैं। मेरे मुंह पर पंच किया। केस के बारे में कह रहे हैं कि तजिंदर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हत्या की धमकी दी है।”

Published: 06 May 2022, 10:49 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 06 May 2022, 10:49 AM IST