बिहार की सियासत में लोकसभा चुनाव से पहले लगातार एनडीए को झटके लग रहे हैं। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा कांग्रेस की अगुवाई वाले महागठबंधन में शामिल हो चुके हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी के धड़े से कुछ और नेता भी महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। इन संभावनाओं के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता शुत्रघ्न सिन्हा ने आज रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। उनके साथ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय भी साथ थे। इनके अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन ने भी मुलाकात की।
Published: 22 Dec 2018, 3:14 PM IST
हाल ही में अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने वाले बीजेपी के बागी नेता शुत्रघ्न सिन्हा ने इशारों- इशारों में अपने चुनाव लड़ने को लेकर भी बड़ी बात कही थी। उन्होंने कहा कि चुनाव किसी भी पार्टी से लड़ूं, लेकिन, जगह पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र ही होगा। ऐसे में सवाल उठ रहे है कि शुत्रघ्न सिन्हा जल्द ही महागठन में समर्थन देने वाले किसी पार्टी में शामिल होंगे।
Published: 22 Dec 2018, 3:14 PM IST
विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार को लेकर शुक्रवार को शुत्रघ्न सिन्हा ने कहा था कि बीजेपी 3 नहीं 5 राज्यों में हारी है। अभी भी समय है लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी गले लगाए, चुनाव में डैमेज कंट्रोल हो सकता है।
लालू यादव से मुलाकात के बाद हेमंत सोरने ने बताया कि उन्होंने लालू के स्वास्थ्य की जानकारी ली। राजनीति पर भी चर्चा हुई साथ ही झारखंड में महागठबंधन को मजबूत करने की दिशा पर भी बात हुई।
इससे पहले रिम्स में लालू से मिलने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा मार्च में भी आए थे।
Published: 22 Dec 2018, 3:14 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Dec 2018, 3:14 PM IST