कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा कोरोना रोगियों के लिए जीवन रक्षक दवा रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कथित तौर पर जमाखोरी किए जाने की खबरों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने देश में कहर ढा रहे कोरोना संकट में गुजरात के बाद महाराष्ट्र के बीजेपी नेता द्वारा जीवनरक्षक दवा की जमाखोरी करने को मानवता के खिलाफ अपराध बताया है।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने हिंदी में ट्वीट कर लिखा, "जब देश के कोने-कोने से लोग रेमडेसिविर उपलब्ध कराने की गुहार लगा रहे हैं और तमाम लोग जान बचाने के लिए किसी तरह एक शीशी रेमडेसिविर जुटाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, उस समय जिम्मेदार पद पर रह चुके भाजपा नेता का रेमडेसिविर की जमाखोरी करने का कृत्य मानवता के खिलाफ अपराध है।"
Published: undefined
बता दें कि पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस मुंबई पुलिस द्वारा रेमडेसिवीर की जमाखोरी के आरोप में इंजेक्शन निर्माता ब्रुक फार्मा के अधिकारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने पर उसके बचाव पुलिस कार्यालय पहुंच गए थे। मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने दावा किया है कि ब्रुक फार्मा ने रेमडेसिवीर की कम से कम 60,000 शीशियों को दक्षिण मुंबई के विभिन्न स्थानों जैसे विले पार्ले, मलाड, कांदिवली में जमा किया हुआ था।
Published: undefined
रिपोर्ट के अनुसार, फार्मा कंपनी की दमन और दीव में अपनी मेन्यूफैक्चरिंग कंपनी है। जानकारी के अनुसार बीजेपी एमएलसी फडणवीस ने महाराष्ट्र में कोविड रोगियों के लिए इंजेक्शन खरीदने के लिए कंपनी को अप्रोच किया था। हालांकि, अपने बचाव में फडणवीस ने सफाई दी है कि फार्मा कंपनी ने सभी अनुमतियां प्राप्त कर ली हैं और महाराष्ट्र को इंजेक्शन उपलब्ध करा रही हैं।
Published: undefined
वहीं शिवसेना ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया है कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन बांटने के लिए बीजेपी ने गुजरात राज्य के प्रदेश अध्यक्ष की तरह ही भारी मात्रा में स्टॉक खरीदा। इसके साथ ही शिवसेना ने सवाल उठाया कि आखिर फडणवीस जैसे निजी व्यक्ति ने गुजरात से रेमडेसिवीर स्टॉक कैसे खरीदा, जबकि केवल सरकार को इसकी बिक्री की अनुमति है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined