हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को राज्य की बीजेपी-जेजेपी सरकार को राज्य के इतिहास में 'सबसे भ्रष्ट और अक्षम' बताया, क्योंकि इसने राज्य को विकास के मानकों पर पीछे धकेल दिया है। गठबंधन सरकार के सात साल पूरे होने पर मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है।
Published: undefined
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि लोग महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध, बिजली और पानी की कमी, धान और बाजरा की खरीद न होने और सत्ताधारी दलों के नेताओं द्वारा किए गए वादे पूरे न किए जाने से परेशान और निराश हैं। उन्होंने कहा, "सात साल का कार्यकाल असफलताओं से भरा रहा है। 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन, समृद्धि, खेल और विकास के मामले में हरियाणा देश में नंबर एक था। अब राज्य बेरोजगारी, अपराध और मादक द्रव्यों के सेवन में नंबर एक बन गया है।"
Published: undefined
बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के चुनावी घोषणापत्र का जिक्र करते हुए विपक्ष के नेता ने कहा कि दोनों दल अपने घोषणापत्र भूल गए हैं। हुड्डा ने कहा, "गठबंधन सरकार ने अपने वादे के अनुसार बुजुर्गो को 5,100 रुपये की वृद्धावस्था पेंशन नहीं दी। पंजाब की तर्ज पर कर्मचारियों के लिए कोई वेतनमान नहीं है, पुरानी पेंशन योजना लागू नहीं की गई, किसानों को कोई मुफ्त ट्यूबवेल कनेक्शन नहीं है और चौबीसों घंटे बिजली नहीं मिली।"
Published: undefined
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार के सात वर्षो के दौरान राज्य को कोई बड़ी विकास परियोजना या बड़ा उद्योग या संस्थान नहीं मिला। उन्होंने कहा कि इस दौरान राज्य में कोई बिजली संयंत्र नहीं लगाया गया, कोई मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय नहीं बनाया गया। इसके बावजूद सरकार ने राज्य को लगभग 2.50 लाख करोड़ रुपये के कर्ज में डुबो दिया। इस सरकार ने लोगों, खासकर युवाओं को धोखा दिया है।"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined