बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। दोनों के बीच दोस्ती में खटास की खबरें अक्सर आती रहती है और दोनों ओर से आने वाले कई बयान इन कयासों को पुख्ता भी करते हैं कि एनडीए में टूट तय है। आज फिर एक बयान से से यह कयास लगने लगे हैं कि जेडीयू बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
Published: 09 Sep 2019, 7:29 PM IST
बीजेपी नेता संजय पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार के सीएम की कुर्सी काफी लंबे समय से संभाल रखी है। अब नीतीश कुमार के चेहरे पर नहीं पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर वोट मिलता है, इसीलिए नीतीश कुमार को अब सीएम की कुर्सी बीजेपी के लिए खाली कर देनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अब नरेंद्र मोदी मॉडल चलेगा। नीतीश मॉडल अब बीते दिनों की बात हो गयी है। नीतीश कुमार को बिहार में राज करते 15 साल हो चुके हैं। उन्हें नये लीडरशिप के हाथों में बिहार सौंप देना चाहिये। जिससे कि बिहार का विकास हो सके।”
Published: 09 Sep 2019, 7:29 PM IST
उनके इस बयान पर जेडीयू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू नेता निखिल मंडल ने कहा है कि सीएम के पद के कैंडिडेट तो नीतीश कुमार ही रहेंगे। वही विधानसभा चुनाव में एनडीए का चेहरा होंगे और किसी के कहने से कुछ नहीं होता है।
Published: 09 Sep 2019, 7:29 PM IST
संजय पासवान के बयान पर जेडीयू के एक और नेता ने पलटवार किया है। जेडीयू नेता संजय सिंह ने कहा कि आपका ज्ञान सुना लेकिन आश्चर्य इस बात का हुआ कि 2015 में आपका यह ज्ञान कहां था? आपने बिल्कुल सही कहा है कि बिहार में नरेंद्र मोदी मॉडल चलेगा। बेशक चलेगा लेकिन एक बार यह तो विचार कर लीजिए कि 2015 में क्या हुआ था?
Published: 09 Sep 2019, 7:29 PM IST
बता दें कि जेडीयू पहले ही साफ कर चुकी है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही चेहरा होंगे। जेडीयू के मुताबिक सीएम पद के लिए कोई वेकेंसी नहीं है।
Published: 09 Sep 2019, 7:29 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 09 Sep 2019, 7:29 PM IST