कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी) महाराष्ट्र के किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है और राज्य की जनता आगामी चुनाव में महापरिवर्तन के लिए तैयार है। महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Published: undefined
कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘बीजेपी, महाराष्ट्र के किसानों की सबसे बड़ी दुश्मन है। 20,000 किसानों ने आत्महत्या की, खेती में धन आवंटन की भारी कटौती की गई, 20,000 करोड़ रुपये के जल ग्रिड का वादा झूठा निकला, महाराष्ट्र को सूखा मुक्त बनाने का वादा जुमला है, अन्नदाता को मुआवजा देने से इनकार कर दिया गया, लेकिन बीमा कंपनियों पर 8000 करोड़ रुपये की बौछार की गई।’’
Published: undefined
उन्होंने दावा किया कि निर्यात प्रतिबंध और अत्यधिक निर्यात शुल्क से प्याज और सोयाबीन किसानों पर बोझ पड़ा है तथा कपास और गन्ने के उत्पादन में ज़बरदस्त गिरावट से किसान बेहाल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र ने तय किया है कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार को सत्ता से हटाकर ही किसानों का भला होगा। महाराष्ट्र मांगे महापरिवर्तन।’’
Published: undefined
बता दें कि महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना 23 नवंबर को होगी। राज्य में मुख्य मुकाबला एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और इंडिया गठबंधन के बीच है। महायुति में शिंदे की शिवसेना, बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। जबकि इंडिया गठबंधन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) शामिल है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined