झारखंड चुनाव के लिए रविवार को चतरा के हंटरगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर समाज में नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है।
Published: undefined
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने दावा किया कि चुनाव के बाद झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी, जबकि अगले साल बिहार में आरजेडी नीत गठबंधन सत्ता में आएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज में नफरत फैलाती है और जनादेश का अपमान करती है। झारखंड में यह चुनाव देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है।
Published: undefined
आरजेडी नेता ने कहा कि झारखंड के लोगों ने 2019 में जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को वोट दिया था, लेकिन बीजेपी ने ‘‘सरकार गिराने की साजिश रची। जब वे सफल नहीं हुए, तो उन्होंने आदिवासी समुदाय से आने वाले सोरेन को जेल में डाल दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी विधायकों को खरीदने का प्रयास करती है। जो लोग बिकना नहीं चाहते, उन्हें ईडी और सीबीआई के माध्यम से धमकाया जाता है। बिहार में, उन्होंने हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘हाईजैक’ कर लिया।’’
Published: undefined
तेजस्वी ने दावा किया कि वर्ष 2000 में बिहार से अलग होने के बाद बीजेपी ने झारखंड पर सबसे लंबे समय तक शासन किया, लेकिन उसने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया।झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों- 13 और 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined