राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है, लेकिन बीजेपी अबतक अपनी अंदरूनी लड़ाई नहीं निपटा पाई है। यही वजह है कि बीजेपी की राजस्थान इकाई में अब तक चुनाव अभियान के नेतृत्व को लेकर माथापच्ची हो रही है। बीजेपी में इस बात को लेकर अटकलें तेज हैं कि राज्य में पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व कौन करेगा। उधर, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता दिल्ली का दौरा कर रहे हैं और वहां डेरा डाले हुए हैं।
Published: undefined
न्यूज एजेंसी IANS ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तमाम नफा-नुकसान पर विचार-विमर्श के बाद जल्द ही यह सूची जारी करेगा। गौरतलब है कि पार्टी आलाकमान ने चुनाव की बागडोर अपने हाथों में पहले ले ली है और इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह जैसे अन्य नेता पहले से ही राज्य का दौरा कर रहे हैं।
Published: undefined
भगवा पार्टी का खेल खराब करने वाली आ रही अंदरूनी कलह की खबरों के बीच कई दिग्गज नेता पहले ही राज्य के नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने के लिए कह चुके हैं। हालांकि पार्टी के भीतर गुटबाजी में कोई कमी नहीं आई है। वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे हाल ही में पार्टी के विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुईं, जिसने कई लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद राजे ने दिल्ली जाकर दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। वह राज्य में आरएसएस नेताओं से भी मिलीं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि चुनाव प्रचार प्रभारी कौन होगा।
Published: undefined
उधर, पार्टी ने गुरुवार को संकल्प पत्र समिति का गठन किया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इसकी घोषणा की। इस समिति में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को चैयरमैन बनाया गया। इसके साथ ही घनश्याम तिवाड़ी और किरोड़ी लाल मीणा सह संयोजक बनाए गए।
इस समिति में, अल्का गुर्जर, राव राजेन्द्र सिंह सुभाष , महरिया राखी राठौड़, सुशील कटारा, हिमांशु शर्मा, रतन गगरियाँ, राम गोपाल सुतार ,प्रभु बादलिया मोहन, जसवंत विष्णोई, सी एम मीणा, ममता शर्मा, प्रकाश पारीक, श्याम सिंह, मनन चतुर्वेदी, जसबीर सिंह, डा एस एस अग्रवाल और प्रभु लाल सैनी का भी नाम है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined