हालात

महाराष्ट्र-झारखंड में BJP बुरी तरह से हार रही हैं, महाराष्ट्र में सफाया होना तय, संजय राउत का सरकार पर हमला

संजय राउत ने कहा कि बीजेपी झारखंड में अस्थिरता लाना चाहती हैं इसलिए चुनाव नहीं हो रहे हैं उन्हें इसके लिए समय चाहिए... उन्हें महाराष्ट्र और झारखंड में हार का डर है बीजेपी दोनों राज्य में बुरी तरह से हार रही हैं। महाराष्ट्र में उनका सफाया होने वाला है...''

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, "महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव इसलिए स्थगित कर दिए गए हैं क्योंकि वे (बीजेपी) हेमंत सोरेन को सीएम पद से हटाना चाहते हैं, उनकी पार्टी को तोड़ना चाहते हैं और झारखंड में अस्थिरता लाना चाहते हैं इसलिए चुनाव नहीं हो रहे हैं उन्हें इसके लिए समय चाहिए... उन्हें महाराष्ट्र और झारखंड में हार का डर है बीजेपी दोनों राज्य में बुरी तरह से हार रही हैं। महाराष्ट्र में उनका सफाया होने वाला है...''

Published: undefined

बीते दिनों चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन दोनों राज्यों के साथ झारखंड और महाराष्ट्र में भी चुनाव होने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद संजय राउत ने सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि बीजेपी नेता एक देश एक चुनाव की बात करते हैं, लेकिन चार राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं करा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को तोड़ने की कोशिश कर रही है और महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस तिजोरी भर रहे हैं। इसी वजह से दोनों राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined