BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखे जाने के बाद सियासत गरमा गयी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि, राहुल गांधी जी एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो लगातार नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी से सवाल करते हैं, लेकिन उनके पास कोई जवाब नहीं होता है। राहुल गांधी विपक्ष के एक मात्र नेता हैं, जिन्होंने पीएम मोदी को हमेशा कठघरे में खड़ा किया। BJP हताशा और निराशा की शिकार है। नफरत और घृणा से भरी पड़ी है, ये लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं।
Published: undefined
जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय में अनियमितता और बेहतर इलाज की व्यवस्था को लेकर चिंता होनी चाहिए। उनको चिंता होनी चाहिए कि इस देश में गरीबी क्यों है? इस देश में गरीब और गरीब तथा अमीर और अमीर होता जा रहा है, इसकी चिंता करनी चाहिए। किसानों एमएसपी कब देंगे, इसकी चिंता करनी चाहिए। महिलाओं के साथ इतने बलात्कार व अत्याचार क्यों हो रहे हैं, इसकी चिंता करनी चाहिए। वो इन तमाम मुद्दों पर विफल साबित हुए हैं।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि, जेपी नड्डा को समझ आना चाहिए कि राहुल गांधी देश की आम जनता की, गरीबों की और युवाओं की आवाज उठाते हैं और उठाते रहेंगे। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए शहादत दी है। देश की आजादी को कायम रखने और देश के संविधान को बचाने में हम खून का आखिरी कतरा लगा देंगे।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान के किसी भी मंत्री या व्यक्ति को भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है। कांग्रेस पार्टी व कश्मीर की आवाम देश के संविधान में भरोसा करती हैं और इसीलिए वहां इतना ज़्यादा मतदान हुआ। मैं धन्यवाद देता हूं कश्मीर की जनता को कि उन्होंने इतने बड़े पैमाने पर मतदान कर संदेश दिया कि उसे संविधान से प्यार है। पाकिस्तान की हैसियत नहीं है कि वह भारत के मामलों में हस्तक्षेप करे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined