हालात

'दलित विरोधी है BJP', बीजेपी सांसद ने अपनी ही पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप, मोदी सरकार घेरा

बीजेपी सांसद जिगाजिनागी ने कहा कि मुझे कैबिनेट पद की जरूरत नहीं है। मुझे लोगों की जरूरत है। जब मैं वापस (निर्वाचन क्षेत्र में) लौटा तो कई लोगों ने मुझे कोसा। लोगों ने मुझसे बहस की। उन्होंने मुझे बीजेपी के दलित विरोधी होने के बारे में आगाह किया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बीजेपी को उसी के सांसद ने दलित विरोधी करार दिया है। वरिष्ठ सांसद रमेस जिगाजिनानी ने अपनी ही पार्टी को दलित विरोध करार देते हुए घेरा है। कर्नाटक के प्रमुख दलित नेता और बीजेपी सांसद जिगाजिनानी जो 7 बार के सांसद रह चुके हैं, उन्होंने मोदी कैबिनेट में दलितों की कम हिस्सेदारी होने पर चिंता जाहिर की है।

प्रेस से बात करते हुए रमेश जिगजिनागी ने मोदी कैबिनेट से बाहर किए जाने को लेकर बात की। उन्होंने बताया कैसे उनके कई समर्थक केंद्रीय कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से निराश हैं। उन्हें बीजेपी को दलित विरोधी बताया हुए कहा कि मोदी कैबिनेट 3.0 पूरी तरह से स्वर्ण जातियों के मंत्रियों से भरी हुई है।

Published: 11 Jul 2024, 8:47 AM IST

जिगाजिनागी ने कहा, "मुझे कैबिनेट पद की जरूरत नहीं है। मुझे लोगों की जरूरत है। जब मैं वापस (निर्वाचन क्षेत्र में) लौटा तो कई लोगों ने मुझे कोसा। लोगों ने मुझसे बहस की। उन्होंने मुझे बीजेपी के दलित विरोधी होने के बारे में आगाह किया था।"

उन्होंने आगे कहा, "लोगों का कहना है कि यह न्याय है या अन्याय? पूरे दक्षिण भारत में मैं एकमात्र दलित नेता हूं जो 7 बार सांसद चुना गया। ऊंची जाति के सभी लोग (कैबिनेट मंत्री) बन गए। क्या दलितों ने बीजेपी का समर्थन नहीं किया है? मैं बहुत दुखी हूं।"

Published: 11 Jul 2024, 8:47 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 11 Jul 2024, 8:47 AM IST