लोकसभा चुनाव में हार की संभावना को देखकर घबराई बीजेपी अब तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है। पीएम मोदी और उनके मंत्री लगातार बयान दे रहे हैं कि उनके संपर्क में विपक्षी दलों के कई नेता संपर्क में है। ताजा मामला कर्नाटक का है। जहां कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा, “कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायक मौजूदा सरकार से खुश नहीं है। वे कभी की कोई फैसला ले सकते हैं। इंतजार कीजिए और देखिए।”
Published: 10 May 2019, 2:09 PM IST
बीएस येदियुरप्पा के इस बयान पर सवाल उठने लगे हैं। सवाल यह कि कर्नाटक में बीजेपी कहीं विधायकों को तोड़ने की साजिश तो नहीं रच रही है? इससे पहले 29 अप्रैल को पीएम मोदी ने हुगली में एक चुनावी सभा के दौरान कहा था, “ममता दीदी, 23 मई के बाद आपके विधायक भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे। आपके 40 विधायक मेरे संपर्क में हैं।” पीएम मोदी के इस बयान के बाद टीएमसी ने पीएम मोदी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त में शमिल होने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी।
Published: 10 May 2019, 2:09 PM IST
यही नहीं पीएम मोदी के बयान के बाद दिल्ली में भी बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की ओर से बयान आया था कि आम आदमी पार्टी के 14 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। विजय गोयल के बयान के बाद आम आदमी पार्टी के दो विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे।
Published: 10 May 2019, 2:09 PM IST
बीजेपी सांसद विजय गोयल के बयान से पहले आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर कहा था कि बीजेपी उसके 10 विधायकों को खरीदने के लिए बड़ी रकम की पेशकश की थी। दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बाद अब कर्नाटक में बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने इस तरह का बयान दिया है। ऐसे में इस बात की संभावना जताई जा रही है कि कर्नाटक में भी बीजेपी विधायकों की खरीद-फरोख्त की साजिश रची जा रही है। ऐसे में क्या माना जाए कि पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में अपनी हार साफ दिखाई दे दी है और ऐसे में अब विपक्षी दलों के नेताओं को तोड़ने में जुट गए हैं।
Published: 10 May 2019, 2:09 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 10 May 2019, 2:09 PM IST