हालात

किसानों के कल्याण में BJP की कोई दिलचस्पी नहीं, इनका असली इरादा सांप्रदायिक तनाव पैदा करना है: सिद्धरमैया

सिद्धरमैया ने कहा कि बीजेपी का असली इरादा राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक तनाव पैदा करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रदर्शन का मकसद किसानों के हितों की रक्षा करने का नहीं बल्कि कर्नाटक की सद्भावना को खतरा पहुंचाना है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ‘‘वक्फ मुद्दे’’ पर राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसका मकसद पूरी तरह से राजनीतिक है और किसानों के कल्याण में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि बीजेपी का असली इरादा राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक तनाव पैदा करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रदर्शन का मकसद किसानों के हितों की रक्षा करने का नहीं बल्कि कर्नाटक की सद्भावना को खतरा पहुंचाना है।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मैं कर्नाटक के लोगों से इस विभाजनकारी, विनाशकारी एजेंडे को अस्वीकार करने और एक ऐसे कर्नाटक के निर्माण में हमारे साथ खड़े होने का आह्वान करता हूं जो सभी को एकजुट करे, प्रगति करे और समृद्ध करे।’’

राज्य के कुछ हिस्सों में किसानों के एक वर्ग ने आरोप लगाया है कि उनकी भूमि को वक्फ संपत्ति के रूप में चिह्नित किया गया है। मामले में बीजेपी ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर ‘‘भूमि जिहाद’’ का आरोप लगाया है तथा वक्फ मंत्री जमीर अहमद खान को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। पार्टी ने सोमवार को राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।

Published: undefined

हालांकि, मुख्यमंत्री ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे वक्फ भूमि के मुद्दों के संबंध में किसानों को भेजे गए सभी नोटिस तुरंत वापस ले लें तथा इस बात पर जोर दिया था कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मैं कर्नाटक के लोगों से बीजेपी के असली इरादों को समझने का आग्रह करता हूं। हमारी सरकार द्वारा वक्फ संपत्ति के मुद्दों पर किसानों को जारी किए गए नोटिस को तत्काल वापस लेने का आदेश दिए जाने के बाद भी भाजपा नेता अपने विरोध प्रदर्शन पर कायम हैं। उनके इरादे पूरी तरह से राजनीतिक हैं, हमारे किसानों के कल्याण की रक्षा में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined