हालात

BJP सरकार ने लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा दी, पुलिस के जरिए प्रदेश को चलाना चाहती है: अखिलेश

अखिलेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार एक-एक कर हर वर्ग के साथ अन्याय कर रही है।उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में जिस निर्दयता से बीजेपी सरकार की निरंकुश पुलिस ने निहत्थे वकीलों पर लाठीचार्ज किया और उनकी पिटाई की, वह बेहद निंदनीय है।

अखिलेश बोले- BJP सरकार ने लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा दी, पुलिस के जरिए प्रदेश चलाना चाहती है
अखिलेश बोले- BJP सरकार ने लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा दी, पुलिस के जरिए प्रदेश चलाना चाहती है  फोटोः सोशल मीडिया

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि बीजेपी सरकार ने लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं और वह पुलिस के जरिये उत्तर प्रदेश को चलाना चाहती है। सपा प्रमुख ने बीजेपी सरकार में भेदभाव होने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही है, आरक्षण से खिलवाड़ हो रहा है, संविधान को कमजोर किया जा रहा है और विकास का कोई कार्य नहीं हो रहा है।

Published: undefined

सपा द्वारा जारी किये गए एक बयान में उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं और वह पुलिस के जरिए उत्तर प्रदेश को चलाना चाहती है।उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार एक-एक कर हर वर्ग के साथ अन्याय कर रही है।उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में जिस निर्दयता से बीजेपी सरकार की निरंकुश पुलिस ने निहत्थे वकीलों पर लाठीचार्ज किया और उनकी पिटाई की, वह बेहद निंदनीय है।

Published: undefined

बयान के मुताबिक अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर किसी की सगा नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह फंसाने वाली पार्टी है और बीजेपी के लोग खुद जानते हैं कि उनकी पार्टी लोगों को फंसाती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पीडीए की ताकत से घबराई हुई है इसीलिए राजनीतिक इतिहास का सबसे खराब और नकारात्मक नारा लेकर आई है।

Published: undefined

आज हरदोई दौरे पर पहुंचे अखिलेश ने कहा कि पीडीए परिवार सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ा रहा है और सामाजिक सद्भाव के रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने दावा किया कि विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी सभी नौ सीट हारने जा रही है। सपा प्रमुख ने महंगाई बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से हर वर्ग के परेशान और त्रस्त होने का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी जनता के गुस्से का सामना नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में बीजेपी अधिकारियों को आगे करके चुनाव लड़ रही है, उसके बाद भी जनता बीजेपी को सभी सीट पर हराएगी।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में अन्याय, अत्याचार और भ्रष्टाचार चरम पर है, आम जनता की कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि अदालत के कमरे में पुलिस ने वकीलों को घेरकर हिंसक व्यवहार किया जिससे कई वकीलों को गंभीर चोटें आयी हैं। यादव ने कहा कि जब पुलिस प्रशासन वकीलों के साथ इतना बेरहमी के साथ पेश आ रहा है तो आम जनता के साथ उसका व्यवहार और आचरण कैसा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में पुलिस लोगों की मदद के बजाय उन्हें प्रताड़ित कर रही है और उसने न्याय तंत्र की मर्यादा को भी चकनाचूर कर दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्दों को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज, सुप्रीम कोर्ट का फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: संभल हिंसा को लेकर अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, बोले- ये पूरा दंगा सरकार ने कराया है

  • ,
  • संभल: बवाल के बाद तनाव, SP की प्रेस कांफ्रेंस, बताया- 2500 लोगों पर FIR, सपा सांसद और विधायक के बेटे का नाम शामिल

  • ,
  • IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत, 16 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास, बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच

  • ,
  • अडानी मुद्दे पर संसद में विपक्ष का हल्ला बोल, JPC जांच की मांग, दोनों सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित