हालात

संसद में अपशब्द कहने वाले बिधूड़ी को BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, राजस्थान के टोंक का बनाया प्रभारी

इस कदम को कांग्रेस नेता सचिन पायलट को घेरने की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है। दरअसल राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट वर्तमान में टोंक से ही विधायक हैं और यह माना जा रहा है कि पायलट इस बार भी वहीं से चुनाव लड़ सकते हैं।

संसद में अपशब्द कहने वाले बिधूड़ी को BJP ने राजस्थान के टोंक का प्रभारी बनाया
संसद में अपशब्द कहने वाले बिधूड़ी को BJP ने राजस्थान के टोंक का प्रभारी बनाया फोटोः सोशल मीडिया

हाल में नए संसद भवन में बीएसपी के लोकसभा सांसद दानिश अली पर धर्मसूचक अभद्र टिप्पणी कर चर्चा में आए अपने लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। बीजेपी ने बिधूड़ी को टोंक सीट का प्रभारी बनाकर गुर्जर बहुल सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को जिताने का टास्क सौंपा है। इस कदम को कांग्रेस नेता सचिन पायलट को घेरने की बीजेपी की रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है। 

Published: undefined

दरअसल राजस्थान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट वर्तमान में टोंक से विधायक हैं और यह माना जा रहा है कि पायलट इस बार भी वहीं से चुनाव लड़ सकते हैं। पायलट गुर्जर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और यह सीट गुर्जर बहुल है। ऐसे में गुर्जरों को लुभाने के लिए बीजेपी ने अपने एक गुर्जर सांसद रमेश बिधूड़ी को पूरे टोंक जिले का प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है।

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट के राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष होने के नाते यह माना जा रहा था कि अगर कांग्रेस जीती तो मुख्यमंत्री सचिन पायलट ही बनेंगे इसलिए राजस्थान के गुर्जरों ने एकतरफा कांग्रेस के पक्ष में वोट किया था और बीजेपी को गुर्जर बाहुल्य वाली सीटों पर नुकसान उठाना पड़ा था। लेकिन, इस बार बीजेपी को यह लग रहा है कि पायलट के सीएम नहीं बनने से गुर्जर नाराज हो सकते हैं और इसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है।

Published: undefined

बीजेपी द्वारा अहम जिम्मेदारी मिलते ही रमेश बिधूड़ी तुरंत सक्रिय भी हो गए। बिधूड़ी बुधवार को जयपुर में प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया के अलावा चुनाव अभियान और टोंक की समन्वय समिति में शामिल अन्य नेताओं के साथ बैठक करते भी नजर आए।

रमेश बिधूड़ी ने स्वयं इस बैठक की तस्वीरों को एक्स पर पोस्ट कर कहा, "राजस्थान प्रदेश बीजेपी कार्यालय जयपुर में ज़िला टोंक की समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी द्वारा संगठनात्मक कार्यों और चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों सहित आगामी कार्यकर्ताओं के प्रवास योजनाओं की जानकारी लेते हुए।

Published: undefined

बता दें कि, लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में विपक्ष की आलोचनाओं के साथ ही बिधूड़ी को अपनी ही पार्टी द्वारा कारण बताओ नोटिस का भी सामना करना पड़ रहा है। विपक्ष के कई सांसदों ने जहां लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तो वहीं विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने भी बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे 15 दिनों में जवाब मांगा है। हालांकि बिधूड़ी ने इसी सोमवार को पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें टोंक जिले का प्रभारी बना दिया गया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया