उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के यूपी के सांसदों की बैठक दिल्ली में 28 और 29 जुलाई को होगी। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री (संगठन) सुनील बसंल के शामिल होंने की संभावना है। एक सांसद ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि 28 और 29 जुलाई को तीन अलग-अलग क्षेत्रों की बैठक होगी। बैठक में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों और प्रदेश में चल रहे अभियानों की चर्चा होगी। इसके अलावा संगठनात्मक रूप से इसे कैसे मजबूत किया जाये इस पर भी चर्चा होगी।
Published: undefined
बीजेपी सूत्रों का कहना है कि सांसदों के साथ बैठक करके उनके क्षेत्रों के विधायकों का फीडबैक लिया जाना है। किस क्षेत्र में विधायक की कैसी पकड़ है। कोरोना सकंट के दौरान कौन सा विधायक कितना एक्टिव रहा है। किस-किस ने अपने बयानों से सरकार की किरकिरी करवाई है। इसके अलावा पंचायत चुनाव में किसने पार्टी विरोधी गतिविधियां की हैं। उनकी भी जानकारी ली जाएगी।
Published: undefined
पार्टी इस बार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। जिसने भी पार्टी विरोधी गतिविधियां अपना रखी है, उनके टिकट पर विचार करने की बात हो रही है। क्षेत्र में काम की लोकप्रियता के आधार पर ही मौका दिए जाने की बात भी सामने आ रही है। इसके साथ ही पंचायत अध्यक्षों और ब्लॉक प्रमुखों को भी पार्टी अभियानों से जोड़कर उनका भी उपयोग करते हुए गांवों और ब्लॉकों में उनके नेटवर्क का लाभ कैसे लिया जाए, इस पर भी चर्चा होनी है। इसके अलावा विपक्षी दलों द्वारा हो रहे जातीय सम्मेलन की काट या उसी तर्ज अन्य कोई विचार गोष्ठी कराने पर भी निर्णय लिया जा सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined