शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने भारतीय जनता पार्टी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो जैसी शक्तियों का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टियों को तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।
Published: undefined
सुप्रिया सुले ने कहा, "यह देश संविधान से चलता है, अदृश्य शक्तियों से नहीं। सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने घर और पार्टी तोड़ी। अदृश्य शक्तियों ने हमसे पार्टी का निशान छीना। ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके पार्टियों को तोड़ने का काम इस सरकार ने किया है। जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी।"
Published: undefined
सुप्रिया सुले ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर उनकी पार्टी अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है, लेकिन अजित पवार ने अब तक संसद में अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट नहीं किया है। उन्होंने कहा, "हमने संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग की थी जो सरकार की ओर से गठित कर दी गई है।"
Published: undefined
इस बीच अजित पवार ने बारामती से चुनाव न लड़ने के संकेत दिए हैं। उनके बेटे जय पवार के बारामती से चुनाव लड़ने की संभावना है। बारामती पवार परिवार का मजबूत गढ़ रहा है। लेकिन, अब पार्टी और परिवार के बंट जाने के बाद लोगों की दिलचस्पी यह जानने में है कि जनता किसके साथ है। लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को हराकर सुप्रिया सुले संसद पहुंची हैं। महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है जबकि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा अभी होनी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined