हरियाणा में बीजेपी और उसकी पूर्व सहयोगी जेजेपी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आज चरखी दादरी में सर्वखाप की बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मंगलवार को होने वाली रैली समेत बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेताओं के सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
Published: undefined
सर्वखाप के पदाधिकारियों के मुताबिक, रविवार को हुई बैठक में बीजेपी और जेजेपी पर आपसी भाईचारा खराब करने का आरोप लगाया गया और कहा गया कि चुनाव के दौरान नेताओं के चक्कर में आपसी भाईचारा खराब नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि दादरी के स्वामी दयाल धाम पर फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वखाप पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सर्वखापों में सांगवान, श्योराण, फोगाट सहित आधा दर्जन खापों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Published: undefined
नंबरदार ने बताया कि इस दौरान सर्वसम्मति से बीजेपी और जेजेपी के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया और 30 अप्रैल को दादरी में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली का भी बहिष्कार करने का फैसला किया गया। नंबरदार ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कभी किसानों तो कभी खिलाड़ियो के साथ अन्याय किया। हर वर्ग बीजेपी की नीतियों से परेशान हुआ। उन्होंने कहा, “शुरू से ही खापों की भूमिका आपसी भाईचारा कायम करने की रही है। इसके बावजूद बीजेपी ने भाईचारा खराब करते हुए अपने स्वार्थ की राजनीति की है।”
Published: undefined
नंबरदार ने बताया कि पांच मई को दादरी में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत बुलाई गई है जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्णय किए जाएंगे। हरियाणा की सभी 10 संसदीय सीट पर आम चुनाव के छठे चरण के तहत 25 मई को वोट डाले जाएंगे। राज्य में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पिछले महीने ही गिरी है और इस लोकसभा चुनाव में दोनों दल अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined