हालात

बीजेपी और उसके सहयोगी भ्रष्टाचार में लिप्त, विकृत इतिहास का कर रहे हैं प्रचारः सुप्रिया सुले

सुले ने आरोप लगाया कि बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगियों के बड़बोले नेता छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू महाराज, महात्मा फुले और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जैसी महान हस्तियों का अपमान करते रहते हैं और विकृत इतिहास का प्रचार कर रहे हैं।

बीजेपी और उसके सहयोगी भ्रष्टाचार में लिप्त, विकृत इतिहास का कर रहे हैं प्रचारः सुप्रिया सुले
बीजेपी और उसके सहयोगी भ्रष्टाचार में लिप्त, विकृत इतिहास का कर रहे हैं प्रचारः सुप्रिया सुले फोटोः PTI

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के भ्रष्टाचार में डूबे होने का सोमवार को दावा किया और उन पर महाराष्ट्र की महान हस्तियों का अपमान करने और ‘‘विकृत’’ इतिहास का प्रचार करने का आरोप लगाया।

Published: undefined

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को सुले ने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास आज विपक्ष के बारे में बात करने के लिए कुछ नहीं है।बारामती से लोकसभा सदस्य सुले ने कहा, “पिछले चुनाव में, इन्होंने भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठाए थे। आज ये कुछ नहीं कर रहे हैं क्योंकि ये खुद पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं और बीजेपी और उसके सहयोगियों के पास हमारे खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं है।”

Published: undefined

‘महायुति’ के इस दावे पर कि विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) ने राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन की लाडकी बहिन जैसी योजनाओं की नकल की है और उन्हें अपने घोषणापत्र में शामिल किया है, सुले ने कहा कि वह कांग्रेस और एनसीपी थी जिसने सत्ता में रहने के दौरान किसानों को सबसे बड़ी ऋण माफी प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस और एनसीपी थी जिसने कृषि उपज के लिए एक मूल्य गारंटी दी थी।

Published: undefined

एमवीए के विरोधियों की ओर से “अर्बन नक्सल” और कांग्रेस के कुछ नेताओं द्वारा अपने प्रचार अभियान में संविधान की “लाल किताब” प्रदर्शित किए जाने का मुद्दा उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर, सुले ने दावा किया कि बीजेपी की मानसिकता महिला विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके 'बड़बोले नेता' छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू महाराज, महात्मा फुले और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जैसी महान हस्तियों का अपमान करते रहते हैं। सुले ने आरोप लगाया, ‘‘बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगी इन सभी महान हस्तियों का अपमान करते रहे हैं और विकृत इतिहास का प्रचार कर रहे हैं।’’

Published: undefined

उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी के कुछ सांसद कोल्हापुर में महिलाओं को धमका रहे हैं और कहा कि विपक्ष अदालत जाएगा और निर्वाचन आयोग से भी शिकायत करेगा। राज्य के चुनाव प्रचार में बीजेपी द्वारा (जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले) अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान रद्द किये जाने के केंद्र के कदम का उल्लेख करने के बारे में पूछे जाने पर सुले ने कहा कि उनके पास कोई एजेंडा नहीं है और दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined