उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से राज्य की बीजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। लेकिन अब बीजेपी के सहयोगी दलों ने भी घटना को लेकर नाराजगी जताना शुरू कर दिया है और आशीष मिश्रा की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठा दी है।
Published: undefined
दरअसल बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल ने हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठाया है। साथ ही अपना दल ने किसानों को कुचलने के आरोपी आशीष मिश्रा को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने आशीष मिश्रा की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिना देर किए आशीष मिश्रा को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
Published: undefined
बता दें कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में रविवार को एक कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव मौर्या का आने का विरोध कर रहे किसानों पर कथित तौर पर आशीष मिश्रा ने अपनी गाड़ी चढ़ा दी थी, जिसमें कई किसानों की मौत हो गई। इस घटना के बाद वहां हिंसा भड़क गई औऱ बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ और आगजनी में चार किसानों समेत 9 लोगों की मौत हो गई।
Published: undefined
लखीमपुर हिंसा मामले में बहराइच के जगजीत सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें आशीष मिश्रा समेत 15-20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आशीष मिश्रा पर दंगे भड़काने, लापरवाही से गाड़ी चलाने और हत्या का केस दर्ज किया है। लेकिन अभी तक इस मामले में आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे लोगों में गुस्सा भड़कता जा रहा है।
Published: undefined
एफआईआर में कहा गया है कि घटना के दिन आशीष मिश्रा 15 से 20 हथियारबंद लोगों के साथ तीन गाड़ियों में बनबीरपुर पहुंचे थे। आशीष महिंद्रा थार में बाईं ओर बैठे थे और वहां से गोलियां चलानीं शुरू कर दी और भीड़ को रौंदते हुए आगे बढ़ गए। फायरिंग में गुरविंदर सिंह की मौत हो गई। आशीष की गाड़ी आगे जाकर पलट गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इसके बाद आशीष कार से बाहर आ गए और गोलियां चलाते हुए गन्ने के खेत में छिप गए।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined