अशोका यूनिवर्सिटी विवाद में बीजेपी ने देश के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम पर विश्वविद्यालय के छात्रों को विद्रोह के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। सुब्रमण्यम ने हाल ही में प्रताप भानु मेहता के यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पद से इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण विश्वविद्यालय में भारी विवाद चल रहा है।
Published: undefined
मुंबई बीजेपी के प्रवक्ता सुरेश नखुआ ने एक ट्वीट में आरोप लगाते हुए कहा, "अरविंद सुब्रमण्यन एक छात्र विद्रोह के लिए उकसा रहे हैं। इस बारे में सोचें कि ये किस तरह के शिक्षक या अकादमिक व्यक्ति हैं जो किसी उद्देश्य के साथ कुछ करने के बजाय विद्रोह को उकसाने में अपना समय केंद्रित कर रहे हैं।”
Published: undefined
नखुआ ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी संलग्न किया है, जिसमें सुब्रमण्यन को छात्रों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आप जानते हैं कि इन कामों को कैसे करना है। आपने पिछले कुछ दिनों में इसे बहुत अच्छे से किया है। आप इसे जारी रखें।” हालांकि उक्त वीडियो में 'कामों' का सटीक संदर्भ स्पष्ट नहीं है, जिससे यह साबित हो कि यह विद्रोह को उकसाता है।
Published: undefined
वहीं, प्रताप भानु मेहता के इस्तीफे के संदर्भ में यूनिवर्सिटी के छात्रों ने एक पत्र में कहा कि हालिया घटनाएं फैकल्टी की सुरक्षा में संस्थापक, चांसलर और वाइस-चांसलर की विफलता की ओर इशारा करता है। छात्रों ने कहा कि प्रोफेसर मेहता और सुब्रमण्यम संकाय के अमूल्य सदस्य हैं और वे उन परिस्थितियों से दुखी हैं जिनके कारण इस्तीफे हुए।
Published: undefined
मेहता के इस्तीफे के तुरंत बाद, छात्रों और फैकल्टी ने सामने आ रही घटनाओं पर संस्थापक और विश्वविद्यालय प्रशासन से पारदर्शिता की मांग की थी। छात्रों ने कहा कि उन्हें इस्तीफे की जानकारी वाइस चांसलर मालाबिका सरकार, चांसलर रुद्रांशु मुखर्जी और संस्थापकों और ट्रस्टियों से नहीं मिली, बल्कि मीडिया लेखों से इस्तीफे की जानकारी मिल रही है। छात्रों और फैकल्टी ने कहा, "संचार के स्पष्ट चैनलों को स्थापित करने, उन्हें जवाबदेह बनाने और उन्हें आगे बढ़ाने की तत्काल आवश्यकता है।"
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined