दुबई जा रहे फेडएक्स विमान के उड़ान भरने के तुरंत बाद एक पक्षी से टकरा जाने के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर अधिकारियों ने शनिवार को आपात स्थिति की घोषणा कर दी। अधिकारियों ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि विमान उतर सके और तकनीकी विशेषज्ञ निकासी से पहले किसी तकनीकी खराबी के लिए विमान की जांच कर सकें।
उड़ान सुरक्षित रूप से उतरा और उचित निरीक्षण किया गया। सूत्रों ने कहा कि पक्षी से टकराने की घटनाएं असामान्य नहीं हैं, लेकिन वे बड़ी तकनीकी चुनौतियां पेश करती हैं और घातक रूप से खतरनाक साबित हो सकती हैं।
Published: undefined
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्टसे फेडेक्स के एक विमान (FX5279) ने सुबह 10:46 बजे दुबई जाने के लिए उड़ान भरी। तभी विमान से पक्षी टकरा गया। इसकी जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर पूर्ण इमरजेंसी घोषित कर दी गई। पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग की। इस घटना के करीब दो घंटे बाद 1:44 बजे विमान ने दोबारा उड़ान भरी।
Published: undefined
आपको बता दें, अमूमन बर्ड हिटिंग के मामले विमान के उड़ान भरने या लैंडिंग के वक्त होती है। इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, देशभर में हर दिन औसतन 34 घटनाएं बर्ड हिटिंग की होती है। इनमें से 92 फीसदी मामलों में इंसानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। लेकिन विमान को काफी नुकसान पहुंचता है। इससे विमान में आग भी लग सकती है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined