कलकत्ता हाईकोर्ट ने रामपुरहाट, बीरभूम मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया है। आपको बता दें, सात अप्रैल तक सीबीआई को देनी होगी रिपोर्ट। अब तक इस मामले की जांच एसआईटी कर रही थी।
Published: 25 Mar 2022, 10:47 AM IST
आपको बता दें, पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के कुछ देर बाद ही रामपुरहाट के करीब बक्तुई गांव में दर्जनभर झोपड़ियों को आग लगा दी गई। इसमें दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की जलने से मौत हो गई थी।
Published: 25 Mar 2022, 10:47 AM IST
उधर बीरभूम के बक्तुई गांव में लोगों की हत्याओं के मामले में गुरुवार को यूथ कांग्रेस ने मानवाधिकार आयोग का रूख किया। एडवोकेट अमरीश रंजन पांडे, राष्ट्रीय सचिव, भारतीय युवा कांग्रेस और एडवोकेट अंबुज दीक्षित, राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर, कानूनी प्रकोष्ठ, भारतीय युवा कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ बीरभूम के बक्तुई गांव में लोगों की हत्याओं की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए मानवाधिकार आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई ।
Published: 25 Mar 2022, 10:47 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 25 Mar 2022, 10:47 AM IST