बिहार के लखीसराय जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां हलसी थाना इलाके में बुधवार देर रात एक विवाह समारोह में जश्न का माहौल तब मातम में बदल गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बने शादी के पंडाल में बैठे एक दर्जन से ज्यादा लोगों को कुचल दिया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि हलसी बाजार निवासी दुखी मांझी की बेटी की शादी थी। लोग शादी के समारोह में जुटे हुए थे। दरवाजा लगने के बाद बारातियों के खाने का इंतजाम किया जा रहा था।
Published: 11 Jul 2019, 10:52 AM IST
शादी समारोह के दौरान कुछ लोग सड़क किनारे बने पंडाल में बैठे थे, तभी लखीसराय की ओर जा रहा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पंडाल में जा घुसा और लोगों को कुचलते हुए वहीं एक बिजली के खंभे से जाकर टकरा गया। मृतकों में तीन बाराती और पांच लड़की पक्ष वाले बताए जा रहे हैं।
Published: 11 Jul 2019, 10:52 AM IST
हलसी के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
Published: 11 Jul 2019, 10:52 AM IST
उन्होंने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक वाहन को छोड]कर फरार हो गया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वहीं हादसे के बाद फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
Published: 11 Jul 2019, 10:52 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Jul 2019, 10:52 AM IST