हालात

बिहार विश्वास मतः RJD के तीन विधायकों ने बदला पाला, तेजस्वी ने बारी-बारी से भाषण में धोया

बिहार विधानसभा में आज नीतीश सरकार के विश्वास मत परीक्षण के दौरान आरजेडी के तीन विधायक प्रह्लाद यादव, नीलम देवी और चेतन आनंद ने पाला बदल लिया। चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने इन तीनों विधायकों पर बड़ी विनम्रता से निशाना साधा।

RJD के तीन विधायकों ने बदला पाला, तेजस्वी ने बारी-बारी से भाषण में धोया
RJD के तीन विधायकों ने बदला पाला, तेजस्वी ने बारी-बारी से भाषण में धोया फोटोः सोशल मीडिया

बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के विश्वास मत पर चर्चा के दौरान आज सदन का दृश्य बदला नजर आया। आरजेडी के तीन विधायक पाला बदलकर सत्ता पक्ष के साथ बैठे नजर आए। दरअसल आरेजडी विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव सुबह सदन पहुंचे और सत्ता पक्ष की ओर जाकर बैठ गए।

Published: undefined

इसके बाद विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर करारा हमला बोलने के साथ ही पाला बदलने वाले पार्टी के तीनों विधायकों पर भी निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने विधायकों पर निशाना साधते हुए कहा कि याद रखियेगा समय आएगा तो तेजस्वी ही आएगा। तेजस्वी ने अनंत सिंह की पत्नी और मोकामा से विधायक नीलम देवी के पाला बदलने पर कहा कि हम उनके निर्णय का स्वागत करते हैं। बात बने या न बने, बाद में हमको याद जरूर कीजियेगा।

Published: undefined

तेजस्वी ने सबसे पहले सदन में प्रह्लाद यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि आज हमारे सबसे बुजुर्ग प्रह्लाद जी का हम धन्यवाद करते है कि आपने इतने दिनों तक हमारी पार्टी  का झंडा उठाए रखा। आप स्वस्थ रहिए। मैं सरकार और मुख्यमंत्री से निवेदन करूंगा कि आपकी उन लोगों से जो भी बात हुई है, उसे वो जरूर पूरा करें। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि कोई आए या न आए जब जरूरत होगी तो तेजस्वी जरूर आएगा।

Published: undefined

तेजस्वी ने पाला बदलने वाले विधायक और पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद को छोटा भाई बताते हुए कहा कि जब किसी ने कुछ नहीं किया तो हमने टिकट देकर इन्हें जिताने का काम किया। उनके पिता के नहीं, चेतन के काम पर दिया। बिहार को आगे ले जाने के लिए हम युवाओं को आगे करते हैं। उन्होंने कहा कि हमको पता है कि आपकी क्या-क्या मजबूरी है। ये कोई नई बात नहीं है, बहुत दिनों से पीड़ित हैं और इस पीड़ा में ये कहीं भी रहें, हम इनके साथ हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया