लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान के बाद बिहार में बुधवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भी 'इंट्री' हो गई। दरअसल बीजेपी नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियों पर तंज कसते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वे लोग ट्रंप और पुतिन को भी क्यों नहीं बुला लेते, इससे ज्यादा अच्छा होता।
Published: undefined
दरअसल, बीजेपी नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियों पर पत्रकारों ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से सवाल पूछा था। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार दौरे पर आ रहे हैं, इस पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे लोग विदेश से ट्रंप और पुतिन को क्यों नहीं बुला लेते, इससे भी ज्यादा अच्छा होता।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरक्षण वाले बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि इन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया और अब उन्हीं के विचारों का विरोध कर रहे हैं। कर्पूरी ठाकुर पहली बार मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने सभी धर्मों में जितनी भी पिछड़ी जातियां थी, उनको आरक्षण दिया था।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन में भी 85 पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने की सिफारिश की गई थी। अब, प्रधानमंत्री मोदी कर्पूरी ठाकुर की ही नीतियों का विरोध कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के मामले पर भी बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी पूरे देश में तानाशाही रवैया अपना रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined