बिहार में इस बार दो दिन होली मनाई जा रही है। प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार को, जबकि अधिकांश इलाकों में मंगलवार को होली मनाई जा रही है। इस बीच, बिहार के पूर्व मंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेज प्रताप यादव सोमवार को होली के रंग में नजर आए। उन्होंने कुछ मित्रों, कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के साथ न केवल जमकर होली खेली बल्कि फगुआ भी गाया।
Published: undefined
होली के मौके पर वह पूरी तरह अपने पिता लालू प्रसाद यादव के अंदाज में दिखे। लोगों को अबीर लगाई और उपस्थित बच्चों से बात भी की। इस दौरान वे हाथ में झाल लेकर "बाबा हरिहर नाथ..." होली गीत भी गाते नजर आए। उन्होंने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दी।
Published: undefined
तेज प्रताप ने अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। उन्होंने कहा "चुनाव अपनी जगह पर है, अभी त्योहार मना रहे हैं, एक-दूसरे से गले मिल रहे हैं, अबीर और रंग लगा रहे हैं। हमारे पिताजी की जो परंपरा रही है उसको हम आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। कुछ तो यूनीक रहना चाहिए।"
Published: undefined
यहां बता दें कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पहले पटना में कुर्ता फाड़ होली खेला करते थे, लेकिन पिछले कई साल से यह सिलसिला बंद हो गया है। इस बार भी लालू बिहार में होली नहीं खेल रहे हैं, इस कारण 10 सर्कुलर मार्ग स्थित राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव रविवार को हो दिल्ली गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined