हालात

बिहार: जहानाबाद में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की मौत, 16 घायल, मृतकों में ज्यादातर कांवड़िये शामिल

बिहार में जहानाबाद में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में मची भगदड़ में कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

 बिहार में जहानाबाद जिले के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में रविवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मृतकों में ज्यादातर कांवड़िये शामिल हैं।

जिला अधिकारी अलंकृता पांडेय ने को बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कांवड़ियों में किसी चीज को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद उनके बीच कहासुनी और हाथापाई हुई, जिससे मंदिर में भगदड़ मच गई। पांडेय ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात साढ़े 11 बजे के आसपास हुई।

Published: undefined

जहानाबाद SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने कहा, "DM और SP ने घटनास्थल का दौरा किया और वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं... हम परिवारों (मृतकों और घायलों के) से मिल रहे हैं और उनसे पूछताछ कर रहे हैं... हम लोगों (मृतकों) की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बाद हम शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे...कुल 7 लोगों की मौत हो गई है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined