बिहार के लोगों को बैंक के कामकाज को लेकर 4 दिनों तक दिक्कत होने वाली है। सभी बैंकों में गुरुवार यानी 16 दिसंबर से अगले चार दिनों तक कामकाज प्रभावित रहेगा। खबरों के मुताबिक, सभी बैंककर्मी मांगों को लेकर 16 और 17 दिसंबर यानी दो दिन हड़ताल पर रहेंगे। 18 दिसंबर को शनिवार है। 19 को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में 16 से 19 दिसंबर तक बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।
Published: undefined
ऐसे में लोगों को बैंक का काम सीधे 20 दिसंबर को करना होगा। बैंककर्मियों की यह हड़ताल केंद्र सरकार की उस तैयारी के खिलाफ है जिसमें सार्वजनिक बैंकों के निजीकरण को लेकर एक विधेयक लाया जा रहा है। बैंक संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 संसद में पारित कराना चाहती है, यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निजी हाथों में सौंपने का रास्ता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined