हालात

बिहारः कानून-व्यवस्था पर भड़कीं राबड़ी देवी का नीतीश पर तंज, कहा- नहीं संभल रहा तो योगी को ही ले आइए

विधानसभा में शराबबंदी संशोधन विधेयक लाए जाने पर राबड़ी देवी ने कहा कि शराबबंदी कभी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कहां है? सब जगह शराब मिल रही है। छह साल तो हो गए, हासिल क्या हुआ? उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कुछ भी कर सकते हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बुधवार को राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यहां तक कह दिया कि योगी आदित्यनाथ को ही बिहार ले आइए, किसने रोका है। उन्होंने नीतीश सरकार के शराबबंदी संशोधन विधेयक पर भी जमकर हमला बोला।

Published: undefined

बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि राज्य का कोई भी जिला ऐसा नहीं जहां रोज हत्या, लूट नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ही कमजोर है, अगर सरकार मजबूत रहती तो घटना ही नहीं घटती। उन्होंने कहा सरकार सक्षम होती तो हमलोग मदद भी करते।

Published: undefined

बीजेपी विधायकों द्वारा बिहार में योगी मॉडल लागू किये जाने की मांग पर राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार वहां चले जाएं और योगी जी (योगी आदित्यनाथ) को बिहार ले आएं। कौन रोक रहा है। डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अफसरों के भरोसे सबकुछ छोड़ दिया है।

Published: undefined

विधानसभा में शराबबंदी संशोधन विधेयक लाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी कभी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कहां है? सब जगह शराब मिल ही रही है। छह साल तो हो गए, हासिल क्या हो गया? उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कुछ भी कर सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined