बिहार में बुधवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ। मतदान के दौरान पूर्वी चंपारण जिले में बोगस वोटिंग से रोकने पर एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) के साथ असमाजिक तत्वों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसने चुनाव में पुख्ता सुरक्षा के नीतीश सरकार के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना का वीडियो भी सोशल साइटों पर अब वायरल हो रहा है।
Published: undefined
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फेनहारा के रूपोलिया मध्य विद्यालय के मतदान केंद्र संख्या 48 पर मतदान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा था। बताया जाता है कि इसी क्रम में एक प्रत्याशी के कुछ समर्थक वहां पहुंच गए और मतदान केंद्र में जाने की कोशिश की और मतदाताओं पर एक खास प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाने लगे।
Published: undefined
इसी क्रम में मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात एएसआई अजय कुमार ने इसका विरोध किया। आरोप है कि एएसआई के विरोध से नाराज असमाजिक तत्वों ने एएसआई का कॉलर पकड़ लिया और उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने एएसआई को घसीट कर कुछ दूर ले गए और उनसे मारपीट भी की गई।
Published: undefined
इस हंगामे के बाद अन्य पुलिसकर्मियों और आसपास के लोगों के आने पर एएसआई को उन तत्वों के चंगुल से छुड़ाया गया। मतदान केंद्र संख्या 48 पर हंगामे की खबर के बाद पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा भी खुद मतदान केंद्र पहुंचे। उन्होंने बताया कि वीडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें कुछ लोग मारपीट करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्व आए थे और मारपीट की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
Published: undefined
बता दें कि बिहार में बुधवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान था। इसमें 34 जिले के 48 प्रखंडों में मतदान हुआ। मतदाताओं के लिए 9686 मतदान केंद्र बनाए गए थे। सरकार का दावा है कि चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। राज्य में कुल 11 चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined