बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र (वीटीआर) से सटे मानपुर वन कार्यालय के समीप गन्ने के खेत से एक बाध का शव बरामद किया गया है। उसके शरीर पर कई जख्म के निशान हैं। वीटीआर के वन संरक्षक हेमकांत राय ने गुरुवार को बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के चकरसन गांव के समीप गन्ने के खेत से बुधवार को एक बाघ का शव बरामद किया गया है।
Published: undefined
चकरासन गांव के पशुपालक अपने मवेशियों को लेकर मानसरोवर झील के पास चराने के लिए ले गए थे, जहां गन्ने के खेत में बाघ के शव को देखकर इसकी सूचना ग्रामीणों की दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
वन संरक्षक राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया दो बाघों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई में बाघ के मौत की आशंका है। मृत बाघ के अगले पैर और सिर पर जख्म के निशान पाए गए हैं। बाघ का उम्र चार साल बताया जा रहा है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर दो बाघों के संघर्ष के साक्ष्य मिले हैं, क्योंकि खेत में गन्ने की फसल को भी क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि दूसरे बाघ की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने संभवना जताते हुए कहा कि संघर्ष में हो सकता है, दूसरा बाघ भी जख्मी हो।
उन्होंने कहा कि मृत बाघ का बेसरा जांच के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम भी करवाई गई है। इन रिपोटरे के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि वन कर्मचारियों की गश्त तेज कर दी गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined