बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बाद मुजफ्फरपुर के पारू विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक अशोक कुमार सिंह ने भी नीतीश सरकार के कैबिनेट मंत्री राम सूरत राय को शराब तस्करी मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर सवाल उठा दिया है।
Published: 16 Mar 2021, 12:10 AM IST
बीजेपी के विधायक अशोक कुमार सिंह ने अपनी ही पार्टी के मंत्री पर लग रहे आरोपों पर कहा, "2017 में, राय ने मुझे और वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव को स्कूल में साइकिल रेस इवेंट के लिए आमंत्रित किया था, जहां 8 नवंबर, 2020 को शराब मिली थी। मुझे पूरा यकीन है कि स्कूल केवल उन्हीं का है।"
Published: 16 Mar 2021, 12:10 AM IST
अशोक सिंह ने कहा, "उस घटना के अलावा, उन्होंने मुझे उस स्कूल में अपने पिता की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर भी आमंत्रित किया था।" हालांकि, उन्होंने आगे कहा, "हमारे मुख्यमंत्री किसी भी गलत काम को बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर मंत्री पर आरोप सही साबित हुए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
Published: 16 Mar 2021, 12:10 AM IST
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर के एक स्कूल से शराब बरामदगी के मामले को पिछले हफ्ते विधानसभा में उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के मंत्री राम सूरत राय पर शराब तस्करी का आरोप लगाया था। तेजस्वी ने आरोप लगाया था कि जिस स्कूल से शराब बरामद हुई है वह मंत्री राय का है। हालांकि इसे बाद मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस मामले में अपनी भागीदारी से इनकार किया था।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: 16 Mar 2021, 12:10 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Mar 2021, 12:10 AM IST