हालात

बिहारः कोरोना विस्फोट के बाद जागी नीतीश सरकार, अब अनुमंडलीय अस्पतालों में कोरोना सैंपल लेने का ऐलान

बिहार में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों में मंगलवार को उस समय एक तरह से विस्फोट हो गया, जब प्रदेश बीजेपी के 75 नेता एक साथ पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार ने पूरे सूबे में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अचानक तेजी आने के बाद अब बिहार सरकार जागती हुई नजर आ रही है। मंगलवार को कई जगह से अचानक एक साथ कई केस मिलने के बाद सुशासन सरकार ने अब अनुमंडलीय अस्पतालों में भी नमूनों (सैंपल) के कलेक्शन की व्यवस्था करने का फैसला लिया है।

Published: undefined

पूरे कोरोना संकट के दौर में नदारद दिखे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मंगलवार को सक्रिय नजर आए। संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द अनुमंडलीय अस्पतालों में कोरोना सैंपल के कलेक्शन की व्यवस्था करें, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को स्थानीय स्तर पर जांच की सुविधा मिल सके।

Published: undefined

समीक्षा बैठक में मंगल पांडेय ने निर्देश दिया कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 100-100 आइसोलेशन बेड जल्द से जल्द तैयार किए जाएं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "इस विपदा की घड़ी में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने की दिशा में राज्य सरकार अग्रसर है। बिहार में कोरोना जांच का दायरा प्रतिदिन बढ़ रहा है और यह 10 हजार से ज्यादा हो गया है। मैंने निर्देश दिया है कि जांच की इस संख्या को न केवल बरकरार रखा जाए, बल्कि इसको और ज्यादा बढ़ाया जाए।"

Published: undefined

गौरतलब है कि बिहार में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों में मंगलवार को एक तरह से विस्फोट हो गया, जब प्रदेश बीजेपी के 75 नेता एक साथ पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद भागलपुर डीएम सहित समाहरणालय के 80 कर्मचारियों के पॉजिटिव आने की खबर ने तो होश बिगाड़ दिए। जिसके बाद स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने पूरे सूबे में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाने का आदेश दे दिया है।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined