हालात

बिहार: 'कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार का नियंत्रण नहीं', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भड़के सुनील सिंह और पप्पू यादव

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सुशासन की सरकार का इकबाल लगातार खो रहा है। नीतीश कुमार की सरकार से खुद का इकबाल खत्म हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि लगातार अपराधी और माफिया ड्रग्स और शराब की तस्करी कर रहे हैं।

बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए  

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा है कि बिहार की कानून व्यवस्था बिगड़ती चली जा रही है। कभी भी किसी की हत्या हो सकती है। कहीं भी कानून व्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मुकेश सहनी के पिता ही हत्या निंदनीय है। यह घटना ह्रदय विदारक घटना है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

Published: undefined

सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि कल दो बच्चों की हत्या हुई। पटना में दिन दहाड़े मर्डर हो रहा है। लगभग पूरे बिहार में दहशत है। मुकेश सहनी से सुबह मेरी बात हुई। यह घटना बहुत दुखद है, जब किसी का बेटा, बहन और पिता सुरक्षित नहीं है तो क्या कानून व्यवस्था है।

उन्होंने आगे कहा कि मुजफ्फरपुर में 100 से अधिक बच्चियों के साथ नौकरी के नाम पर शारीरिक शोषण किया गया। उस पर कोई कार्रवाई और गिरफ्तारी नहीं हुई।

Published: undefined

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सुशासन की सरकार का इकबाल लगातार खो रहा है। नीतीश कुमार की सरकार से खुद का इकबाल खत्म हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि लगातार अपराधी और माफिया ड्रग्स और शराब की तस्करी कर रहे हैं।

ड्रग्स तस्करों पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार ड्रग्स की गिरफ्त में हैं। मुख्यमंत्री से मिलकर तस्करों के नाम की लिस्ट दूंगा और कहूंगा कि परिवार बर्बाद हो रहा है। बिहार के भीतर लड़कियों का शोषण बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर अविलंब गिरफ्तारी हो। और जो पदाधिकारी इस मामले में शामिल हैं, उसको निलंबित किया जाए।

Published: undefined

बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के बिरौल स्थित उनके आवास से बरामद हुआ।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जीतन सहनी के शव पर जख्म के कई निशान हैं। घर का सामान भी बिखरा पड़ा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined