हालात

बिहार के नवादा में 16 लोगों की मौत से मातम, परिजनों का जहरीली शराब पर आरोप, पुलिस कर रही इनकार

नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने जहरीली शराब से मौत होने से इनकार करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय के आस-पास के इलाकों में बीते तीन-चार दिनों दिनों में 10 मौतें हुई हैं। इन संदिग्ध मौतों की जांच के लिए विशेष जांच दल और मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

बिहार के नवादा के अलग-अलग क्षेत्रों में मौत का मातम जारी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले तीन से चार दिनों में 16 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है, जबकि प्रशासन 10 लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा है। वहीं कई मृतकों के परिजन मौत का कारण शराब बता रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन अब तक जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहीं कर रहा है।

Published: undefined

इस बीच, मामला बढ़ता देख प्रशासन ने मौतों की जांच के लिए विशेष जांच दल और एक मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है। नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि जिला मुख्यालय के आस-पास के इलाकों में बीते तीन-चार दिनों दिनों में 10 मौतें हुई हैं। इन संदिग्ध मौतों की जांच के लिए विशेष जांच दल और मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है।

Published: undefined

नवादा के डीएम ने कहा कि, "गोन्दापुर निवासी रामदेव यादव की डायरिया, अजय कुमार की तबियत खराब होने, सिसवां के गोपाल सिंह की हार्ट फेल होने से, खरीदीबिगहा के ओमप्रकाश उर्फ लोहा सिंह ठठेरा की पेट में दर्द और गैस होने से और शैलेन्द्र यादव उर्फ सालो की मिरगी का दौरा आने से तबियत खराब होने के बाद मौत हुई है। सभी के परिजनों के बयान को रिकॉर्ड किया गया है।"

Published: undefined

हालांकि, जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि, "खरीदीबिगहा के दिनेश सिंह उर्फ शक्ति सिंह, प्रभाकर गुप्ता, बुधौल के धर्मेन्द्र कुमार और गोन्दापुर के आकाश कुमार के परिजन शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं। गोन्दापुर के शिवशंकर यादव की मौत के बारे में परिजनों ने बताया कि उनकी तबियत खराब हो गई थी।"

Published: undefined

जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है। इसके अलावा मेडिकल टीम का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकांश लोगों ने शवों का अंतिम संस्कार कर दिया है। उन्होंने कहा कि दो शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होंगे उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Published: undefined

इधर, नवादा के पुलिस अधीक्षक डी एस सावलाराम ने बताया कि लोगों का कहना है कि उनके परिजनों की मौत जहरीली शराब से हुई है, लेकिन जांच में जहरीली शराब पीने से मौत होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों का दावा है कि पिछले तीन से चार दिनों में इलाके में 16 लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया