बिहार के सुपौल के छातापुर में भीड़ द्वारा थाना अध्यक्ष की पिटाई का मामला सामने आया है। छातापुर के थाना अध्यक्ष राघव शरण की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भीड़ उनकी पिटाई करते हुए दिखाई दे रही है।
खबरों के मुताबिक, यह मामला मंगलवार का है। सड़क हादसे के बाद सथानीय लोगों ने एक बाइक और बाइक सवार को बंधक बना लिया था। जब पुलिस को इस बात की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और लोगों को समझाया। पुलिस के कहने पर लोगों ने बाइक सवार को छोड़ दिया।
Published: undefined
बताया जा रहा है कि इसके बाद थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ पीड़ित के घर बाइक लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान थानेदार की लोगों से नोकझोंक हो गई। बहस के दौरान थानेदार राघव शरण ने एक व्यक्ति पर थप्पड़ जड़ दिया। फिर किया था भीड़ उग्र हो गई और थानेदार को मौके पर घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने थानेदार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। किसी तरह से मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने थानेदार को भीड़ से छुड़ाया और अपने साथ ले गई।
Published: undefined
पिटने के कुछ ही देर बाद एक बार फिर थानेदार अधिक पुलिस बल के साथ, जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थीं, उन्हें लेकर मौके पर पहुंचे। आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं और पुरुषों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लोगों का कहना है कि पुलिस कर्मी घर में भी घुस गए थे। घर में घुसकर पुलिस कर्मियों ने लोगों की पिटाई की। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग आरोपी थानेदार और पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined