बिहार के मोकामा से निर्दलीय और बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया है। बता दें कि कई दिनों से अनंत सिंह फरार चल रहे थे। गौरतलब है कि अनंत सिंह के घर से एक एके-7 राइफल और ग्रेनेड बरामद हुआ था और उसके बाद से ही वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार थे।
Published: 23 Aug 2019, 4:46 PM IST
साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा है कि वे ब्योरा पेश करने में देरी क्यों कर रहे हैं। कोर्ट ने पूछा है क्योंकि अनंत सिंह एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं, इसलिए देरी हो रही है। दिल्ली पुलिस ने जवाब दिया कि उन्होंने विधायक की तस्वीर बिहार पुलिस को भेज दी है और वहां से विवरण मांगा है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बिहार के विधायक अनंत सिंह के खिलाफ पूरी जानकारी और मामले का विवरण इकट्ठा करने का निर्देश दिया है।
Published: 23 Aug 2019, 4:46 PM IST
बता दें कि इससे पहले अनंत सिंह ने एक के बाद एक तीन वीडियो जारी कर इस मामले पर अपना पक्ष रखा था। अनंत सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि उन्हें बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है। वह पुलिस के सामने नहीं बल्कि कोर्ट में आत्मसमर्पण करेंगे। मुझे कोर्ट पर भरोसा है और दो-तीन दिन के बाद सरेंडर कर देंगे।
गौरतलब है कि अनंत सिंह के ऊपर यूएपीए का मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, इस मामले के अंतर्गत अनंत सिंह को किसी भी तरह की तत्काल राहत नहीं मिलेगी।
Published: 23 Aug 2019, 4:46 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Aug 2019, 4:46 PM IST