हालात

बिहार: मिड डे मील में गिरी छिपकली, खाना खाने के बाद 50 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, ले जाया गया अस्पताल

सदर अस्पताल की डॉ. सुधा झा ने बताया कि फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं और कोई लक्षण नहीं है। हमने बच्चों को देख-रेख में रखा है। हमारी टीम तैयार है और सभी सामान्य हैं।

बिहार के सीतामढ़ी में मिड डे मील खाने के बच्चे की तबीयत बिगड़ी।
बिहार के सीतामढ़ी में मिड डे मील खाने के बच्चे की तबीयत बिगड़ी।  फोटो: सोशल मीडिया

बिहार के सीतामढ़ी में मिड डे मील खाने के बाद 50 बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की। इसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह मामला सीतामढ़ी जिले के डुमरा ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि खाने में छपकली गिर गई थी। बीमार बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर का कहना है कि फिलहाल सभी बच्चों की हालत स्थिर है।

Published: undefined

सदर अस्पताल की डॉ. सुधा झा ने बताया, "मिड डे मील में गिरगिट मिलने की शिकायत लेकर आए थे। फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं और कोई लक्षण नहीं है। हमने बच्चों को देख-रेख में रखा है। हमारी टीम तैयार है और सभी सामान्य हैं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined