हालात

बिहार: मुजफ्फरपुर में सुशासन बाबू की गाड़ी पर फेंकी गई स्याही, दिखाए गए काले झंडे, सुरक्षा चूक पर उठे सवाल

बिहार के मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को काले झंडे दिखाए गए हैं। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी पर स्याही भी फेंकी गई है। खबरों के मुताबिक मुजफ्फरपुर में गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश को काला झंडा दिखाते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार के मुजफ्फरपुर में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान उनका विरोध कर रहे लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाते हुए उनकी कार पर स्याही फेंकी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेमोरियल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) परिसर में 105 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध किया।

Published: undefined

मुख्यमंत्री वाहन से कार्यक्रम स्थल की ओर जा रहे थे, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और स्याही फेंकी, स्याही उनके वाहन पर जा गिरा। इस दौरान वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। जैसे ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी वाहन से उतरे, विरोध करने वाले लोग भाग खड़े हुए। बाद में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। विरोध करने वाले गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।

Published: undefined

मुख्यमंत्री की यात्रा की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के बावजूद इनती बड़ी चूक कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

(आईएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया