बिहार में चमकी बुखार के बाद भीषण गर्मी और लू का कहर देखने को मिला है। लू से पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत हो गई है। अब तक पूरे राज्य की बात करें तो लू लगसे से 50 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। औरंगाबाद में सबसे ज्यादा 33 लोगों की मौत हुई है।
Published: 16 Jun 2019, 9:35 AM IST
खबरों के मुताबिक, गया में लू लगने से 25 लोगों की जान चली गई है। गया के एएनएमसीएच में इलाज के दौरान 12 लोगों की मौत हो गई। 12 मृतकों में 7 गया, 2 औरंगाबाद, एक चतरा और 1 नवादा से शामिल हैं। गया के 35 से ज्यादा मरीज अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। नवादा में लू लगने से 2 और लोगों की मौत के बाद यहां पर मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। नवादा के पावापुरी मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, कुछ लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है। नवादा में अस्पताल में फिलहाल 7 लोगों का इलाज जारी है।
Published: 16 Jun 2019, 9:35 AM IST
गया में लू से 12 लोगों की मौत पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, “गया में लू से 12 लोगों की मौत हो गई, यह बेहद दुख की बात है। मैं लोगों से अपील करना चाहूंगा की जब तक गर्मी कम न हो जाए, दिन में घर से बाहर न निकलें।”
Published: 16 Jun 2019, 9:35 AM IST
राज्य में लू से हो रही लगातार मौतों के बाद हड़कंप मचा हुआ है। लू के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कई अस्पतालों में डॉक्टर्स की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। वहीं प्रशासन ने कई जिलों में एडवाईजरी जारी की है, ताकि लोगों को लू की चपेट से बचाया जा सके। भीषण गर्मी और लू के बीच लोगों को घर से न निकलने की सलाह दी गई है।
Published: 16 Jun 2019, 9:35 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Jun 2019, 9:35 AM IST