हालात

बिहार: मिड-डे मील खाने से 50 बच्चों की तबियत बिगड़ी, सभी की अस्पताल से छुट्टी

सीतामढ़ी के सिविल सर्जन एस.सी. लाल ने बुधवार को बताया कि इलाज के लिए भर्ती सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील खाने से बच्चों के बीमार होने के मामले कम नहीं हो रहे। ताजा मामला बिहार के सीतागढ़ी से आया है। जहां एक सरकारी स्कूल में दोपहर का खाना (मिड-डे मील) खाने से 60 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। हालांकि बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। सभी बच्चो को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्रशासन ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन जांच के आदेश दिए गए हैं।

Published: undefined

पुलिस के मुताबिक, डुमरा प्रखंड की भासर मछहा दक्षिणी पंचायत के रिखौल गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में मंगलवार को मध्याह्न भोजन के तहत खाना परोसा गया। खाना खाने के बाद कई बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की।

Published: undefined

बताया जाता है कि धीरे धीरे करीब 50 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से बच्चों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पांच बच्चों की स्थिति खराब देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया।

Published: undefined

सीतामढ़ी के सिविल सर्जन एस.सी. लाल ने बुधवार को बताया कि इलाज के लिए भर्ती सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सभी बच्चे स्वस्थ हैं। इधर, एमडीएम डीपीओ आयुष कुमार ने स्कूल में पहुंचकर प्रभारी प्रधान और रसोइया से मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined