बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने शिक्षकों के काफी हंगामे के बाद आखिरकार स्कूल की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई। बिहार में स्कूल अब सुबह 9.45 से शाम 4.15 बजे तक ही चलेंगे। साथ ही पूर्व के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।
Published: undefined
इससे पहले स्कूल की टाइमिंग को लेकर प्रदेश में जमकर बवाल मचा था। बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी विपक्षी सदस्यों द्वारा दो दिनों तक जमकर हंगामा किया गया था। स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को सदन में इसे लेकर बयान देना पड़ा था।
Published: undefined
इस अधिसूचना में शिक्षकों के आने और जाने की समय सीमा भी तय की गई है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा जारी अधिसूचना में स्कूलों की नई टाइमिंग को लेकर आदेश दिया गया है। साथ ही पूर्व में इस संबंध में जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।
Published: undefined
इससे पहले 28 नवंबर 2023 को जारी आदेश के अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक थी। नई अधिसूचना के मुताबिक, स्कूल अब सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक चलेंगे। शनिवार को दोपहर 2 बजे छुट्टी हो जाएगी। शिक्षक स्कूल सुबह 9.45 बजे आयेंगे और स्कूल के कार्यों का निष्पादन कर शाम को 4.15 बजे वापस चले जायेंगे। शाम 4.15 बजे स्कूल बंद हो जाएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined