हालात

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले दौर की 71 सीटों पर मतदान, 1066 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव में पहले दौर की वोटिंग आज होनी है। पहले दौर की 71 सीटों पर 1066 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों पर करीब 2.14 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस दौर में एक पूर्व सीएम और बिहार के 8 मंत्रियों की किस्मत दांव पर है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज 71 विधानसभा सीटों पर 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1,066 प्रत्याशियों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे। पहले दौर में मुख्य मुकाबला विपक्षी दलों कांग्रेस, आरजेडी और वामदलों के महागठबंधन और बीजेपी-जेडीयू वाले एनडीए के बीच है। लेकिन, कुछ इलाकों में अन्य राजनीतिक दलों की मौजूदगी से मुकाबला त्रिकोणीय भी हुआ है।

2.14 करोड़ वोटर, 31380 मतदान केंद्र

पहले दौर में 2.14 करोड़ मतदाताओं के लिए 31,380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है। पहले दौर में सबसे ज्यादा उम्मीदवार गया में हैं। यहां 27 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि सबसे कम उम्मीदवार बरबीघा सीच पर हैं। यहां सिर्फ 5 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।

Published: 28 Oct 2020, 6:00 AM IST

मास्क या गमछे से मुंह ढक कर आना होगा मतदान केंद्र

चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार, सभी मतदान केंद्रों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मतदान होगा। सभी मतदान केंद्रों पर अधिकतम एक हजार मतदाता मतदान में शामिल होंगे। मतदाताओं को मास्क, गमछा या तौलिया से मुंह ढककर मतदान के लिए जाना होगा। मतदान केंद्रों पर थर्मल थर्मामीटर से मतदाताओं के शरीर के तापमान की जांच होगी, उनके हाथ सेनिटाइज कराए जाएंगे और इसके बाद ग्लव्स पहनकर मतदान करना होगा।

Published: 28 Oct 2020, 6:00 AM IST

एक पूर्व सीएम और 8 मंत्री मैदान में

प्रथम चरण के 1066 उम्मीदवारों में कई कई हाइप्रोफाइल सीटें हैं और कई बड़े नेता मैदान में हैं। इस कारण यह उनके लिए प्रतिष्ठा का भी सवाल है। पहले चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अलावा बिहार के आठ मंत्री प्रेम कुमार, कृष्णनंदन वर्मा, शैलेश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, जय कुमार सिंह, रामनारायण मंडल, संतेाष कुमार निराला तथा बृजकिशोर बिंद सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं।

प्रथम चरण के चुनाव में एनडीए की तरफ से बीजेपी के 29,जेडीयू के 35, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के 6 और विकासशील इंसान पार्टी के एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जबकि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 42, कांग्रेस के 21 और सीपीाई (माले) के आठ प्रत्याशी चुनावी समर में हैं।

Published: 28 Oct 2020, 6:00 AM IST

इस चरण के मतदान के लिए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने पूरा जोर लगाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एक दर्जनभर केंद्रीय मंत्रियों ने कई चुनावी सभाएं कर लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।

Published: 28 Oct 2020, 6:00 AM IST

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

Published: 28 Oct 2020, 6:00 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 28 Oct 2020, 6:00 AM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया