हालात

बिहारः सुशांत के पिता ने नीतीश से की मुलाकात, बेटे को न्याय दिलाने का किया अनुरोध

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह के पिता के के सिंह ने करीब 45 मिनट तक मुख्यमंत्री के साथ बातचीत की। इस दौरान सुशांत के पिता के साथ सुशांत की बहन और बहनोई भी थे। इधर, जेडीयू सूत्रों ने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है।

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

बिहार की राजधानी पटना के रहने वाले बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता केवल कृष्ण सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने बुधवार को राजधानी में मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से सुशांत मामले में न्याय दिलाने का निवेदन किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह के पिता के के सिंह ने करीब 45 मिनट तक मुख्यमंत्री के साथ बातचीत की। इस मुलाकात के दौरान सुशांत के पिता के साथ सुशांत की बहन और बहनोई भी थे। इधर, जेडीयू के सूत्रों ने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार मुलाकात बताया है।

बता दें कि इसी साल जून में सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके मुंबई स्थित आवास में पाया गया था। शुरुआत में मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। इसके बाद इस मामले में सुशांत के पिता के के सिंह ने पटना के राजीवनगर थाना में एक मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद सुशांत के परिवार और स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने इस मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की अनुशंसा कर दी थी।

फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। वहीं जांच के दौरान ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी जांच कर रहा है। एनसीबी ने इस मामले में अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल हैं। वहीं इस बीच बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनावी माहौल में सुशांत की मौत का मुद्दा भी गरमाया हुआ है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया