बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह अनर्गल बातों पर ध्यान नहीं देते, जिनको जो बोलना है बोलता रहे, वह काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे। पटना में मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सीट बंटवारे की घोषणा को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार ने इशारों ही इशारों में विरोधियों, खासकर एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान पर जमकर निशना साधा।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चिराग पासवान के संदर्भ में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, "कोई क्या बोलता है, फिजूल की बातों पर ध्यान नहीं देते, जिनको जो बोलना है बोलते रहे, हम काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।" उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, "एलजेपी के पूर्व अध्यक्ष रामविलास पासवान की तबीयत खराब है। हमलोग सभी उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं। हमारा उनसे पुराना लगाव है। कोई क्या बोलता है, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।"
Published: undefined
नीतीश कुमार ने आगे कहा, "कुछ लोग सिर्फ अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। मुझे इससे दुख नहीं होता, बल्कि हंसी आती है। कौन क्या बोलता है, क्या बोल रहा है और क्या बोलेगा? इन सब से हम लोगों को कोई मतलब नहीं है, हम लोग साथ हैं, साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेंगे और बिहार के विकास के लिए कार्य करेंगे।"
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 'ऑपरेशन लोटस' के चक्रव्यूह में फंसे नीतीश कुमार, चिराग के कंधे पर रखकर बंदूक चला दी बीजेपी ने
Published: undefined
इस दौरान उन्होंने आरजेडी को भी विकास को लेकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, "कुछ लोग अब अनर्गल बातें कर रहे हैं, लेकिन जब उन्हें जनता ने मौका दिया था, तब उन लोगों ने बिहार में अराजकता फैलाने का काम किया है। एक भी काम नहीं था- न कानून व्यवस्था, न शिक्षा, न रोड, न बिजली, न स्वास्थ्य। उस समय क्या होता था सिर्फ अपहरण, फिरौती और गुंडागर्दी।"
इसे भी पढ़ेंः बिहार के नाम चिराग का खुला पत्र: जेडीयू को एक भी वोट दिया तो आपके बच्चे होंगे पलायन को मजबूर
Published: undefined
इससे पहले नीतीश कुमार ने एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा करते हुए कहा कि बिहार की 243 सीटों में से बीजेपी को 121 सीटें दी गई हैं, जबकि जेडीयू के हिस्से 122 सीटें आई हैं। उन्होंने कहा कि जेडीयू ने अपने कोटे से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को सात सीटें दी हैं, जबकि बीजेपी अपने कोटे से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को सीटें देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी और वीआईपी में बातचीत अंतिम चरण में है।
इसे भी पढ़ेंः चिराग पासवान ने इशारों में बताया नीतीश को नाकाम सीएम, कहा- मूलभूत सुविधाएं तक नहीं दे पाए सुशासन बाबू
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined