बिहार चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी का बिहार में वोट शेयर 5 प्रतिशत गिरा है तो सीटें कैसे बढ़ी?
Published: undefined
उदित राज ने ट्वीट करके कहा है कि बीजेपी का बिहार में वोट शेयर 5% गिरा है तो सीटें कैसे बढ़ी? आरजेडी का वोट शेयर 5% बढ़ा लेकिन सीटें कम हुईं। बीजेपी का वोट बैंक कम है, ज़्यादा से ज़्यादा 15 सीटें आनी थीं। ग्रामीण इलाके में ज्यादा एनडीए जीती है जबकि इनका शहरी बेस है। ईवीएम में सेटिंग हुई।
Published: undefined
इस पूरे मामले पर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास का कहना है कि मतगणना की प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष हुई है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रत्याशी द्वारा मांग किए जाने पर मतगणना से जुड़े दस्तावेज और वीडियो फुटेज इत्यादि उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
Published: undefined
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए ने 125 सीटें हासिल कर पूर्ण बहुमत मिला है। विपक्षी महागठबंधन को इस चुनाव में 110 सीटें हासिल हुई हैं। बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19 सीटें प्राप्त हुई हैं। भाकपा माले को 12 और अन्य के खाते में 8 सीटें गई हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined