बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया नगर क्षेत्र के एक छठ घाट पर सोमवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के दौरान गुब्बारे फुलाने वाले एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, हादसे में आठ से अधिक लोग जख्मी हो गए।
Published: undefined
पुलिस के मुताबिक, चनपटिया नगर के पकड़िया छठ घाट पर सोमवार सुबह व्रतियों द्वारा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान छठ घाट पर गुब्बारे में गैस भरने वाला एक सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने की तेज आवाज के बाद छठ घाट पर अफरातफरी और कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई। हालांकि, पुलिस ने माइकिंग कराकर स्थिति को तुरंत नियंत्रित कराया।
Published: undefined
घटना की सूचना मिलते ही चनपटिया थाना प्रभारी मनीष कुमार और पूजा समिति के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मनीष कुमार ने बताया कि इस घटना में 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस दौरान इलाज के क्रम में सूरज कुमार (30) की मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined