बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम काटकर 25 लाख रुपये चुरा लिए। बदमाशों ने एटीएम में लगे दो कैमरों को तोड़ दिया था। वारदात की सूचना मिलते ही बोधगया थाना की पुलिस के साथ ही डीएसपी और एसएसपी राजीव मिश्रा मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
Published: undefined
बोधगया के थाना प्रभारी मोहन प्रसाद ने शनिवार को कहा, "बोधगया स्थित दोमुहान के पास कन्हैया मार्केट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को अपराधियों ने काटकर 25 लाख रुपये चुरा लिए।"
Published: undefined
उन्होंने बताया यह एटीएम सर्विलांस से कनेक्ट नहीं था और ना ही इसमें कोई गार्ड ही रखा गया था।उन्होंने कहा कि एफ एसएल टीम को बुलाया गया है। साथ ही एटीएम के आसपास के मकानों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की।
Published: undefined
बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी प्रारंभ कर दी है, परंतु पुलिस सूत्रों का दावा है कि अब तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं।
बता दें कि गया-डोभी एनएच-83 के दोमुहान मोड़ के पास यह एटीएम 2013 में स्थापित की गयी थी, पर अभी तक यहां किसी तरह की घटना नहीं हुई थी। लेकिन, इतनी बड़ी राशि की चोरी होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लिया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined